सरगुजा मेडिकल कालेज अस्पताल में सामने आयी एक अजीबोगरीब घटना —- पति-पत्नी के विवाद में पीट गए डॉक्टर साहब
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : सरगुजा, मेडिकल कालेज अस्पताल के डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अस्पताल के एक डॉक्टर की अस्पताल परिसर में ही जमकर धुनाई कर दी। हालांकि वहां मौजूद अस्पताल कर्मचारियों की मदद से डॉक्टर को छुड़या गया। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके का एक युवक शनिवार को अपनी पत्नी का इलाज कराने सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और दोनो अस्पताल में ही झगड़ने लगे। पति-पत्नी को झगड़ते देख वहां मौजूद एक डॉक्टर बीच-बचाव करने आ पहुंचे। लेकिन युवक को ये बात नागवार गुजरी और उसने डॉक्टर की जमकर धुनाई कर दी।