सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी, सेफ़्टी के लिए सतत सुनियोजित प्रयास की आवश्यकता -डॉ प्रेम सागर मिश्रा
बिलासपुर में आज एसईसीएल 47वीं कम्पनी स्तरीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर अंचल श्री देव कुमार की अध्यक्षता में कम्पनी स्तरीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की 47वीं बैठक बिलासपुर में सम्पन्न हुई । इसमें डीजीएमएस से शीर्ष अधिकारी , एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से सीएमडी, निदेशक वित्त श्री जी श्रीनिवासन , निदेशक तकनीकी योजना परियोजना श्री एस एन कापरी , कम्पनी सेफ़्टी बोर्ड के सम्माननीय सदस्य सर्वश्री आनंद मिश्रा जी, श्री बी धर्मा राव जी , श्री संजय सिंह जी , श्री कमलेश शर्मा जी, श्री इन्द्र देव चौहान जी व श्री टी चंद्रकांत (सीएमओएआई) , एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक , मुख्यालय से विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के आरम्भ में सदन ने शहीद खनिक वीरों के लिए मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया , सुरक्षा शपथ ली गई तदंतर, निदेशक तकनीकी योजना परियोजना श्री एस एन कापरी द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया वहीं महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव ) श्री बी पी सिंह ने कम्पनी सेफ़्टी बोर्ड के सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया ।
बैठक में सुरक्षा सर्वोपरि के मंत्र के साथ सेफ़्टी से जुड़े विषयों पर पॉवर प्वाइंट के ज़रिए प्रस्तुति दी गई । सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर सदन में मंथन किया गया तथा इसमें, सेफ़्टी बोर्ड के सदस्य, डीजीएमएस के अधिकारीगण , क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभिन्न विभागध्यक्षों से अपने विचार रखे व प्राप्त बिंदुओं पर प्रगति से अवगत कराया ।
सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सुरक्षा को सबके ज़िम्मेदारी के रूप में रेखांकित करते हुए कहा कि उत्पादन व अन्य बिंदुओं के साथ साथ हमें सेफ़्टी के क्षेत्र में भी लीडरशिप विकसित करनी होगी । उन्होंने इस वर्ष के आगामी माहों में सुरक्षा के प्रति विशेष वचनबद्धता का आह्वान किया ।
निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर अंचल श्री देव कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सुंदर आयोजन के लिए टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि आज इस बैठक में बहुत से मूल्यवान सुझाव प्राप्त हुए हैं जिसे हमें अमल में लाने की दिशा में प्रयास करना होगा ।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्री सौरभ पांडेय , वरीय प्रबंधक , सेफ़्टी विभाग द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन व सुरक्षा के प्रति सचेतना के संकल्प के साथ बैठक समाप्त हुई ।
जनसम्पर्क अधिकारी
एसईसीएल