भूपेश सरकार ने प्रदेश के सभी परिवारों को दिया भरपेट भोजन का अधिकार-केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर
मंत्री श्री अकबर ने दलदली में आयोजित शिविर में 08 ग्राम पंचायतों के 93 हितग्राहियों को किया नवीन राशन कार्ड वितरण
राशन प्राप्त होने से अब सभी घरों में लोगों को मिल रहा भरपेट भोजन
कवर्धा, 20 दिसंबर 2022
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम दलदली में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर ने 09 ग्राम पंचायतों के 93 हितग्रहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण किया। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि प्रदेश के सभी परिवारों को सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत भरपेट भोजन का अधिकार दिया है। इस अधिकार के लिए शासन द्वारा प्रदेश के सभी वर्गो का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे सभी नागरिक इस योजना में शामिल होकर अपने अधिकार को प्राप्त कर रहें है। आज इस योजना के माध्यम से वनांचल क्षेत्र से लेकर शहर तक सभी गरीब परिवार और सभी वर्गो को राशन प्राप्त हो रहा है। राशन प्राप्त होने से अब सभी घरों में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है।
मंत्री श्री अकबर ने ग्राम दलदली में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दलदली के 09, बांटीपथरा के 08, चेंद्रादादार के 04, छूही के 02, केसमर्दा के 10, भुरसिपकरी के 10, पीपरखूंटा के 20 और ग्राम पंचायत कुकरापानी के 30 कुल 93 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण किया।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। अब वर्तमान परिस्थितियों में परिवार बढ़ने और विवाह के बाद परिवार से जो अलग हो रहे है ऐसे परिवारों को भी छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़कर उनके लिए योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार से अलग हो रहे लोगों को वर्तमान में शासन की योजना से जोड़ने के लिए निर्णय लिया है। अब उसी निर्णय के आधार पर ऐसे लोगों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का वादा किया था उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के पश्चात पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, जिला मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा राम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संबंधित ग्राम के सरपंच-पंच उपस्थित थे।
मंत्री ने पहले सभी हितग्राहियों का नाम पढा जिन्हें राशन कार्ड का वितरण किया जाना था। इसके पश्चात उन्होंने हितग्राहियों को अपने हाथों से राशन कार्ड सौंपा। कैबिनेट मंत्री ने पहले सभी हितग्राहियों का नाम पढा जिन्हें राशन कार्ड का वितरण किया जाना था। इसके पश्चात उन्होंने हितग्राहियों को अपने हाथों से राशन कार्ड सौंपा।
उल्लेखनीय है कि राशन कार्ड परिवार की महिला सदस्य के नाम पर ही जारी किया जाता है। राशन कार्ड में अन्य सदस्यों का नाम भी अंकित रहता है।