अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी परिवार में आने वाली खुशी के बारे में
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, जल्द ही जोगी बंगले में किलकारी गूंजने जा रही है। अमित जोगी पापा बनने जा रहे हैं। इस खुशी की जानकारी अमित जोगी ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने दो बार किये ट्वीट में पत्नी ऋचा जोगी के गर्भ में पल रहे अपने बच्चे की लाइव फिल्म को भी शेयर किया है और अपनी फीलिंग को भी शेयर किया है।
छत्तीसगढ़ के जनप्रिय नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन पिछले माह यानि जून 2020 में हो गया था। इसके बाद जोगी परिवार काफी दुखी था। 21 जुलाई 2020 को अमित जोगी ने ट्वीट कर जोगी परिवार में आने वाली खुशी के बारे में लोगों को जानकारी दी।
अमित जोगी द्वारा किये गये ट्वीट के मुताबिक दो सप्ताह बाद यानि अगस्त के पहले सप्ताह में जोगी बंगले में किलकारी गूंजने जा रही है। इस परिवार को लंबे समय से इस किलकारी का इंतजार रहा। जो अब पूरा होने जा रहे है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि आज मैंने पहली बार अपनी दो हफ़्ते बाद आने वाली संतान की लाईव फिल्म देखी। ऐसा लगता है कि नाक मेरी जैसी है। उसकी मोटी-मोटी सुंदर आँखे और नन्हे-नन्हे हाथ-पाँव उसकी माँ जैसे दिखती हैं।