इमरजेंसी में चिकित्सक सहित स्टाफ मौजूद रहे अस्पताल में – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
कलेक्टर ने चाम्पा में किया बीडीएम अस्पताल का निरीक्षण
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH जांजगीर-चाम्पा 30 नवंबर 2022, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति शासकीय अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार डॉक्टर सहित स्टाफ की जांच करने के पश्चात आपातकालीन व्यवस्था के तहत लगाए गए चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों के तहत शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को मच्छर तथा गंदगी का सामना न करना पड़े इसके लिए खिड़कियों में जाली लगाने और टॉयलेट को बेहतर बनाते हुए स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में उपचार के लिए मरीज बहुत ही उम्मीद लिए हुए आते हैं। उन्हे किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने चांपा में कम मूल्यों पर उपलब्ध होने वाले जेनेरिक दवाइयों को बेचने के लिए निर्माणाधीन धन्वंतरी मेडिकल दुकान का भी निरीक्षण किया और शीघ्र ही पूर्ण कर गरीबो तथा आमनागरिकों को कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा चांपा के बिसाहू दास महंत स्मृति शासकीय अस्पताल को अपग्रेड करने तथा मरीजों की सेवाओं में वृद्धि के लिए लगातार निरीक्षण कर अनेक निर्देश दिए जा रहे हैं।