छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने कार्यभार ग्रहण किया

Read Time:2 Minute, 46 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने आज 21 जुलाई को पूर्वान्ह कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने उन्हें नवीन दायित्व के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

    अध्यक्ष श्री जुनेजा आज नवा रायपुर अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण के पश्चात मंडल के निर्माण गतिविधियों की जानकारी ली और इनमें पारदर्शिता तथा मितव्ययता बरतने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब, कमजोर तथा निम्न आय वर्ग के लोगों को मूलभूत सुविधाओं और गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में आवास उपलब्ध कराना प्राथमिकता में है। अध्यक्ष श्री जुनेजा ने कार्यभार ग्रहण के दौरान छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री अय्याज तम्बोली सहित मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों का परिचय भी प्राप्त किया।

    इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, महापौर नगर पालिक निगम रायपुर श्री एजाज ढेबर, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग श्री अमरजीत चावला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोघोग बोर्ड श्री राजेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष राज्य खनिज विकास निगम श्री गिरीश देवांगन, अध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम श्री रामगोपाल अग्रवाल, पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य अंजनी विभार, श्री श्रीकुमार मेनन, पार्षद श्री अमितेष भारद्धाज, पार्षद शीतल कुलदीप, पार्षद श्री रितेश त्रिपाठी, पार्षद श्री आकाश तिवारी, पार्षद श्री कामरान अंसारी, पार्षद श्री अनवर हुसैन आदि उपस्थित थे।

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %