CM भूपेश बघेल के आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने तोड़ा दम
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने 24 दिन बाद दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि युवक ने मुख्यमंत्री आवास के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया था और तब उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।बीती रात को युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि कालड़ा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील कालड़ा ने की है।
युवक की हालत काफी गंभीर थी
डॉ. कालड़ा ने बताया कि 65 फीसद तक झुलस जाने की वजह से युवक की हालत काफी गंभीर थी। उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आज रात उसने दम तोड़ दिया है। बता दें कि धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा (27) 29 जून की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचा था।
CM से मुलाकात करना चाहता था
उसने बाहर खड़े सुरक्षा बल और अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की बात कही।जब सुरक्षा कर्मियों ने युवक को सीएम से नहीं मिलने दिया, तो उसने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया।
सुरक्षा जवानों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया था, यहां से प्राथमिक उपचपार के बाद उसे कालड़ा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था।