प्रदेश में देर रात मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज साथ ही आकड़ा हुआ 261
– बुधवार को दिन भर में मिले 261 संक्रमित मरीज
-रायपुर से एक ही दिन में सर्वाधिक 88 केस सामने आए
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , प्रदेश में बुधवार की देर रात 31 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। इनमेंं जिला रायपुर से 18, गरियाबंद से 4, बिलासपुर से 3, महासमुन्द से 2 और दुर्ग से 2, जांजगीर-चांपा से एक और बलौदाबाजार से एक मरीज शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 10.00 बजे के अपने अपडेट बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1740 हो गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 7.30 बजे जारी अपने मेडिकल बुलेटिन में प्रदेश में 230 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की थी। इनमें से जिला रायपुर से 70 , सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर से 9, रायगढ़ से 9, बिलासपुर से 7, गरियाबंद से 6, बस्तर से 6, नारायणपुर से 5, बेमेतरा से 3, महासमुन्द से 3, राजनांदगांव से 2, बालोद से 2, कोण्डागांव से 2 , सूरजपुर से एक, सरगुजा से एक और जशपुर से एक मरीज शामिल है। आज ही देर रात 31 और मरीजों के मिलने से एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा बढ़कर 261 हो गया।
इस प्रकार आज दिन भर में जिला रायपुर से सर्वाधिक 88 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। वहीं जिला दुर्ग से 30, जांजगीर-चांपा से 14, गरियाबंद से 10, बिलासपुर से 10 और महासमुन्द जिले से 5 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि बुधवार को हुई।