महापौर एजाज ढेबर एवं संसदीय सचिव पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने शिविर की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, आज रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के जोन 7 के तहत डाॅ. ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 के कुकुरबेडा के सामुदायिक भवन में जनस्वास्थ्य सुविधा हेतु शासन के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोविड 19 जांच षिविर लगाया गया। षिविर में पहुंचकर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं संसदीय सचिव व रायपुर पष्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए जोन 7 कमिष्नर विनोद पाण्डेय को जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आवष्यक व्यवस्था के संबंध में निर्देष दिये। जांच षिविर में 159 लोगो की कोविड 19 जांच चिकित्सकों के सहयोग से की गई।महापौर ढेबर ने जोन 7 कमिष्नर पाण्डेय को निर्देषित किया कि रायपुर जिला प्रषासन के आदेषानुसार जनस्वास्थ्य सुविधा एवं स्वास्थ्य रक्षा हेतु लगाये जा रहे कोविड 19 जांच परीक्षण षिविर में आने वाले सभी नागरिको को सामाजिक दूरी के स्वास्थ्य हितकारी सिद्धांत का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने, मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत देने के निर्देष दिये। साथ ही शिविर स्थल में सेनेटाईजर का उपयोग करने की हिदायत दी।
उक्त षिविर स्थल पर जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से स्वच्छता कायम करते हुए सेनेटाईजर स्पे्र भी करवाया गया। महापौर ढेबर एवं संसदीय सचिव व पष्चिम विधायक उपाध्याय ने जोन कमिष्नर सहित निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य रक्षा हेतु नागरिको को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जानकारी देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने का कार्य करने के भी निर्देष दिये