आज कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के साहस को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी सलामी

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : आज कारगिल विजय दिवस है…आज कारगिल में पाकिस्तान पर विजय के 21 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूत शहीदों को देश आज नमन कर रहा है। नेशनल वॉर मेमोरियल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेना के अफसर भी उनके साथ मौजूद रहे। लगभग 30 हजार भारतीय सैनिक इस युद्ध में शामिल थे, जिन्होंने पांच हजार से ज्यादा घुसपैठियों को खदेड़ दिया था। भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाली जगहों पर हमला किया और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापस जाने को मजबूर किया। भारतीय सेना का इस पराक्रम को आज पूरा देश याद कर रहा है।

कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। सुबह 9 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों के साहस को सलामी दी । राष्ट्रीय राजधानी में नेशनल वार मेमोरियल पहुंचकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को सलामी दी।बता दें कि 21 साल पहले कारगिल में मिली ऐतिहासिक जीत ने पूरी दुनिया में भारत को फिर से प्रतिष्ठा दिलाई। भारत को उसकी मजबूत सैन्य क्षमता और कूटनीतिक ताकत का अहसास कराने में कारगिल युद्ध ने बड़ी भूमिका निभाई। कारगिल में मिली इस विजय ने अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों को भारत के साथ साझेदारी की राह पकड़ने का सबक सिखाया । वहीं भारत ने इस युद्ध के बाद अपनी सैन्य क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी की है। सामरिक और कूटनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, 1999 के बाद सिलसिलेवार ढंग से सैन्य और कूटनीतिक मोर्चे पर मिली बढ़त के चलते आज भारत अपने दुश्मनों को नेस्तनाबूत करने की ताकत रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *