बीजेपी ने नया नारा दिया​ कि ‘राज नहीं, रिवाज बदलेंगे.’ यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदलेंगे, जयराम ठाकुर ही रहेंगे मुख्यमंत्री – जेपी नड्डा

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : शिमला, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य में कुल 7884 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे और विधानसभा चुनाव लड़ रहे 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे. निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी हैं. साल 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75.57 फीसदी मतदान हुआ था. इस पहाड़ी राज्य में अब तक का ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है. यानी सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है. इसीलिए चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया​ कि ‘राज नहीं, रिवाज बदलेंगे.’ यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदलेंगे.

वर्तमान में भाजपा हिमाचल की सत्ता में काबिज है और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी थी और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे. निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में इस बार वोटिंग को लेकर खास तैयारियां की हैं और मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया है. राज्य 80 साल से ज्यादा उम्र के 1,21,409 मतदाता हैं. वहीं, 1184 मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के हैं. आयोग ने 3 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए हैं. कुल 7,884 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, जिनमें 789 बूथ संवेदनशील और 397 अतिसंवेदनशील हैं. ईसीआई ने लाहौल स्पीति जिले के स्पीति क्षेत्र में ताशीगंग, काजा में 15,256 फीट की ऊंचाई पर सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ स्थापित किया है. यहां 52 मतदाता अपना वोट डालेंगे. बताते चलें कि 2012 में 34 महिला प्रत्याशी थीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 थीं. इस बार सिर्फ 24 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *