एसईसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूता सप्ताह 2022 का समापन


एसईसीएल मुख्यालय सहित एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों में 31 अक्टूबर से 06 नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का आयोजन किया गया।

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : आज 07 नवंबर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित मुख्य सभाकक्ष में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का समापन निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना श्री एसके. पाल के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन के विशिष्ट आतिथ्य, महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री प्रकाश चन्द्र, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों के विजयी प्रतिभागियों, डीएव्ही स्कूल वसंत विहार की छात्र-छात्राओं, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया उपरांत कोलइण्डिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा स्मारिका – ’’स्पंदन” का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री प्रकाश चन्द्र द्वारा उपस्थितों का स्वागत करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों यथा मुख्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों व महिला कर्मियों हेतु आयोजित निबंध प्रतियोगिता, वाक प्रतियोगिता एवं क्षेत्रीय कार्यालयों हेतु आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता व डीएव्ही स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित निबंध, वाक् एवं चित्रकला प्रतियोगिता, सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा एवं रेडियो जिंगल का आकाशवाणी से प्रसारण, स्टेक होल्डर मीट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना श्री एस.के. पाल एवं निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन ने अपने सम्बोधन में उपस्थितों को संदेश दिया कि हमें यह समेकित प्रयास कर समाज में प्रिंवेंटिव विजिलेंस की ओर विचार करना चाहिए इससे गुड गवर्नेन्स स्थापित होता है, कम्पनी की इमेंज में बढ़ोत्तरी होती है। हमें नियमों के तहत रहते हुए ही अपना कार्य सम्पादन करना चाहिए। अंत में उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के सफलतापूर्वक आयोजन पर सतर्कता विभाग की टीम व इससे संबद्ध कार्य करने वाले समस्तजनों को धन्यवाद देते हुए आयोजित प्रतियोगितााओं के विजयी प्रतिभागियों को अपनी-अपनी ओर से बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के करकमलों से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री एम. चिंगप्पा प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) द्वारा किया गया अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित मुख्य प्रबंधक (खनन/सतर्कता) श्री अनिल जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *