मौसम बदलने से कोरोना वायरस से राहत नहीं मिलने वाली: WHO

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि इस गर्मी में उत्तरी गोलार्ध में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लापरवाही ना बरतें. उनके अनुसार कोरोना वायरस एंफ़्लुएंज़ा जैसे नहीं करता है जो कि मौसम के चलन के अनुसार व्यवहार करता है. जिनेवा में एक वर्चुअल ब्रीफ़िंग के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन की मार्ग्रेट हैरिस ने कहा, “लोग अभी भी मौसम के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन हम सबको समझने की ज़रूरत है कि यह एक नया वायरस है, यह अलग तरह से व्यवहार कर रहा है.” हैरिस ने अधिक संख्या में एक जगह जमा होने के कारण फैल रहे वायरस की रफ़्तार को धीमा करने के लिए किए जा रहे उपायों पर नज़र रखने का आग्रह किया. उन्होंने ये भी चेताया कि इसे वायरस की एक तरंग की तरह ना समझा जाए, ‘’यह वायरस एक बड़ा वेव है. यह ऊपर भी जाएगा और फिर थोड़ा नीचे भी आएगा. सबसे बेहतर यही है कि इसे ख़त्म कर दिया जाए और ऐसा कर दिया जाए कि यह वायरस आपके पैरों पर आ गिरे.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *