राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट के नजदीक साइकिलिंग करने पहुंची महिला के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट के नजदीक साइकिलिंग करने पहुंची महिला के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी सुरेश नीचलानी को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि माना थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां 33 वर्षीय मौलश्री विहार निवासी कपड़ा कारोबारी महिला साइकिलिंग के लिए एयरपोर्ट के नजदीक पहुंची जहां आरोपी युवक विजय निचलानी द्वारा पीछे से आकर महिला की साईकिल रोक उसे बेइज्जत करने की नियत से हाथ पकड़ते हुए खींचा जिसका महिला के विरोध करने पर उसे उसकी साइकिल के साथ गिरा दिया।
घटनास्थल पर जब महिला का भाई पहुंचा तब आरोपी युवक ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की। इस पूरे घटना की शिकायत 20 जुलाई को माना थाना में दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक विजय निचलानी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354,294, 323 के तहत मामला दर्ज किया था।