
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : उत्तर विधानसभा में सड़क डामरीकरण,भवन निर्माण,सड़क चौड़ीकरण जैसे विभिन्न विकास कार्य लगातार प्रगति पर है क्षेत्र वासियों ने कुछ जर्जर सड़को को चिन्हांकित कर विधायक श्री जुनेजा को अवगत कराया था जिसको संज्ञान में लेकर जल विहार मदर टेरेसा वार्ड के लिए 1करोड़ 33लाख रू की स्वीकृत कराकर सड़क डामरीकरण का विधिवत नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया। विगत दिनों श्री जुनेजा ने जलविहार कॉलोनी के रहवासियों से भेट कर क्षेत्र समयाओ से अवगत कराए थे जिसमे निजी होटल पर भी कार्यवाही हुई थी श्री जुनेजा ने अधिकारियों को गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए एवम कॉलोनी निवासी के शिकायत पर आस्थायी गेट बंद करने के निर्देश दिए इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर,गिरिश अग्रवाल ,संदीप नियोगी ,मुकेश अग्रवाल,राकेश देवनानी, श्री चंद्रवासि,योगेश वेशवाडे, जे के त्रिवेदी, तरुणेश परिहार,इंजिनियर आशीष नागपुरे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
















