
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में नाबालिग लड़कियों को स्टाम्प पेपर पर बेचने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भी दखल दिया है. अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा कि “राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में छोटी-छोटी बच्चियों की स्टाम्प पेपर पर बोली लग रही है और राज्य के नेता कुर्सी की खींचतान में लगे हैं. 8 से 18 साल तक की बेटियों की मंडी लगाई जा रही है. तुरंत एक्शन लीजिए, कब तक ऐसा चलता रहेगा?”

इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संज्ञान लेते हुए कहा कि “मीडिया में खबर आई है, हमने टीम लगा दी है. वास्तव में क्या स्थिति है, ये पता लगाया जा रहा है. अगर कोई घटना हुई है तो हम किसी को नहीं बख्शेंगे.”
















