छत्तीसगढ़ में 81 और नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही रायपुर में आज निकले 104 मरीज

Read Time:2 Minute, 8 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 81 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज ही प्रदेश में 175 मामलों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही आज मिले कुल मरीजों की संख्या 256 हो गई है। वहीं, आज 285 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। आज मिले कुल 256 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8856 हो गई है। इनमें से 5921 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2884 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 51 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 104 ,राजनांदगांव- 21 ,जांजगीर- 17 ,कवर्धा- 17 ,कोरिया- 13 ,दुर्ग- 15 , बिलासपुर- 12, कोण्डागांव- 9, सरगुजा- 8 ,सूरजपुर- 6 ,रायगढ़- 5 , जांजगीर- 4 ,बलौदाबाजार- 4,कांकेर- 3,नारायणपुर- 3,महासमुंद- 2,मुंगेली- 2,बस्तर- 2,दंतेवाड़ा- 2
कोरबा- 2,जशपुर- 2,बेमेतरा- 1,गरियाबंद- 1,बलरामपुर- 1

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %