छत्तीसगढ़ राजभवन में पहुंचा कोरोना, रसोईया समेत 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , छत्तीसगढ़ के राजभवन में कोरोना पहुंच गया है। राजभवन के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन में तैनात दो जवान और एक रसोईये की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। राजभवन के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब राज्यपाल को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन में जाना पड़ सकता है।
दरअसल राजभवन का रसोईया कोरोना पॉजेटिव मिला है। हाल ही में राज्यपाल अनुसूईया उईके का एक साल पूरा हुआ था, जिसमें काफी संख्या में बधाई देने वाले पहुंचे थे। कई राजनेता, मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी व अन्य लोग भी राजभवन पहुंचे थे। लिहाजा राजभवन आने-जाने वालों से लेकर मिलने वालों तक में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।जल्द ही सभी कर्मचारियों का अब कोरोना टेस्ट कराया जायेगा, माना जा रहा है कि संक्रमण का खतरा बढ़ भी सकता है। जानकारी के मुताबिक राजभवन के बाकी कर्मचारी भी 14 दिन के लिए आज से क्वारंटीन में जा सकते