कोसोवो के प्रधानमंत्री अबदुल्लाह होति कोरोना संक्रमित पाए गए — FB पर लिखा ‘हल्की खांसी के बाद खुद को कर लिया हूं क्वारंटाइन’
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : प्रिस्टीना, पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रहा है। इस बीच अब राजनेता भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। स्व-घोषित गणराज्य कोसोवो के प्रधानमंत्री अबदुल्लाह होति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को दो हफ्ते तक क्वारेंटीन में रखने का निर्णय लिया है।बता दें कि भारत के आलवा अन्य देशों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं अब राजनैतिक पार्टियों के नेता भी कोरोना की जद में आ रहे हैं। भारत के गृह मंत्री सहित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद रविवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘हल्की खांसी के अलावा मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं देखा गया है। आज रात से, मैं दो सप्ताह क्वारंटाइन में रहूंगा। मैं घर से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करूंगा।’बात करें कोसोवा में सामने आए कुल संक्रमित मरीजों की तो यहां अब तक 8,700 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 249 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 541 मौतें सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 94,000 हो गई है।