राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :कोरबा प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और पंजीयन (वाणिज्यिक कर एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति संस्थान, तुलसी नगर चौक के पास, कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति परिसर में निर्माण किए जाने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। इस सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये की राशि मंत्री अग्रवाल द्वारा मंजूर की गई है।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने उम्मीद जताई है कि सामुदायिक भवन के बन जाने के बाद समाज से जुड़े हुए सभी लोगों को सामाजिक गतिविधियों और सार्वजनिक व पारिवारिक आयोजनों के लिए बहुत सुविधा हो जायेगी। सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से ही एक समाज को सही दिशा प्रदान कर सशक्त किया जा सकता है। कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष राम कुमार वर्मा द्वारा समाज हित की परवाह करने के लिए राजस्व मंत्री के प्रति हृदय से आभार जताया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित सामुदायिक भवन भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी (शहर)की अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, कुर्मी क्षत्रिय समाज की उपाध्यक्ष रूकमणी कश्यप, समाज से प्रेमलाल वर्मा, सीताराम कश्यप, हजारी लाल गभेल, बिहारी लाल वर्मा, पदुम लाल कश्यप, शोभा चन्द्रा, महेश वर्मा, नकुल राजवाड़े, एग्रीस गभेल,गेंदलाल गभेल,साक्षी वर्मा, खुशबू वर्मा] द्रोपदी वर्मा, रवि चन्देल और अनेक गणमान्य सदस्यों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई