प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीएससी रिजल्ट पर दी बधाई, ट्वीट के जरिए ऐसा बढ़ाया छात्रों का उत्साह

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ट्वीट करके बधाई दी। साथ ही उन्होंने पास न कर पाने वाले छात्रों का भी उत्साह बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीएससी रिजल्ट पर दी बधाई, ट्वीट के जरिए ऐसा बढ़ाया छात्रों का मान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ट्वीट करके बधाई दी। साथ ही उन्होंने पास न कर पाने वाले छात्रों का भी उत्साह बढ़ाया। बता दें कि आज यूपीएससी के 2019 के नतीजे सामने आए जिसमें कई छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि यूपीएससी में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा कि एक मजेदार और संतुष्टी से भरा करियर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। मेरी अपार शुभकामनाएं।

उत्तीर्ण न कर पाने वाले छात्रों का भी बढ़ाया उत्साह नरेंद्र मोदी ने लिखा कि जिन छात्रों को इच्छानुसार रिजल्ट नहीं मिल पाया, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि जीवन कई अवसरों से भरा है। आप सभी लोग काफी मेहनती और महत्वाकांक्षी हैं। आपके भविष्य की उपलब्धियों के लिए मेरी शुभकामनाएं।  घोषित हुआ रिजल्ट बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर घोषित किया गया। नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *