पाकिस्तान ने जारी किया नया राजनीतिक नक्शा —- नये नक़्शे में जम्मू-कश्मीर लद्दाख-जूनागढ़ को दिखाया गया पाकिस्तान का हिस्सा!

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : पाकिस्तानी कैबिनेट ने पाकिस्तान के नए राजनीतिक नक़्शे को दे दी है मंज़ूरी, नये नक़्शे में जम्मू-कश्मीर लद्दाख-जूनागढ़ को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है !प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को स्वयं जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट के फ़ैसले का सभी विपक्षी पार्टियों और कश्मीरी नेतृत्व ने स्वागत किया है, इस दौरान इमरान ख़ान कहा की भारत ने पिछले साल पाँच अगस्त को कश्मीर में जो ग़ैर-क़ानूनी क़दम उठाया था, ये राजनीतिक नक़्शा उसको नकारता है, इमरान ख़ान ने कहा कि अब से पाकिस्तान के स्कूल, कॉलेज और सभी दफ़्तरों में पाकिस्तान का वही आधिकारिक नक़्शा होगा जिसे मंगलवार को पाकिस्तानी कैबिनेट मंजूरी दी है!

Prime Minister Imran Khan unveiling the Political Map of Pakistan. https://t.co/OHvVjeQNt7

— Govt of Pakistan (@pid_gov) August 4, 2020

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *