निगम- मंडलों और आयोगों की दूसरी सूची के लिए उम्मीदवारों की संख्या सैकड़ा पार … दौड़ में वरिष्ठ नेताओं के साथ पांच विधायक भी शामिल…देखें लिस्ट

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया राजधानी पहुँच रहें हैं। पुनिया के स्वागत के बहाने प्रदेश भर के नेतागण जो राज्य मंत्री का दर्जा पाने बेताब हैं का राजधानी में जमावड़ा हो गया है। निगम- मंडलों और आयोगों के लिए उम्मीदवार नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। सभी अपने हिसाब से जुगाड़ लगाने में सक्रिय है। श्री पुनिया के आने के बाद शनिवार को होने वाली समन्वय समिति की बैठक में नामों पर चर्चा होना फिर फायनल लिस्ट घोषित होना तय माना जा रहा है।

हालांकि राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा है कि शेष निगम-मंडल व आयोग की जिम्मेदारी किन्हें मिलेगी, इसके लिए खाका पूर्व से खींचा जा चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक जिन नामों पर चर्चा होनी है, उनमें पांच चिधायकों के नाम प्रमुखता से शामिल किए गए हैं। राजनीतिक समीकरणों का ध्यान में रखते हुए यह सूची तैयार की गई है। जिन जिलों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है, माना जा रहा है कि उन्हें पहली प्राथमिकता सूची में रखा गया है।

इन नामों पर प्रमुखता से होगी चर्चा –

विधायक – अनिता शर्मा, छन्नी साहू, विनय भगत, आशीष छबड़ा, संगीता सिन्हा

ये भी हैं दावेदार –

गोपाल थवाईत, रमेश वर्लियानी, मलकीत सिंह गौदु, चंद्रशेखर शुक्ला, दीपक दुबे, मनीष श्रीवास्तव, लेखराम साहू, आर पी सिंह, जितेंद्र मुदलियार, लक्ष्मण चन्द्राकार , राजेन्द्र साहू, विजय बघेल, हरीश परसाई, शिव सिंह ठाकुर, उत्तम वासुदेव, संजय सिंह ठाकुर, पंकज शर्मा, प्रवीण साहू, हेमंत बंजारे, इदरीश गांधी, विनोद तिवारी, नवाज खान, अशोक राज आहूजा, चैन सिंह समले, शैलेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र बोरर बिलासपुर प्राधिकरण, द्वारिका साहू, अमरजीत चावला, अनिल टांह, पप्पू बंजारे, इरफान (भिलाई), शरीक राइस खान, अमीन मेमन, गणेश गौसेवक, प्रेम चंद जायसी, हसन खान, प्रमोद चैबे, सत्तार अली, अवधेश गौतम, प्रमोद तिवारी, सूर्यमणि मिश्रा, मनहरण राठौर, मंजू सिंह, हर्षद मेहता, जतिन जैसवाल, योगिराज सिंह, पंकज सिंह, केशव हरमुख बंटी, महेंद्र चन्द्राकर, मोहन लालवानी, शशिसिंह गौर, प्रकाश सकलकर, दिलिप खटवानी, प्रदीप शर्मा, यज्ञ देव पटेल, राकेश मिश्रा, सुदेश देशमुख संजय पाठक, पदम् कोठारी, सुजीत बघेल, धरेंद्र यादव, रउफ कुरैशी, सुरेंद्र तिवारी, थानेश्वर साहू, भवानी शुक्ला, अरुण भद्रा, सुन्नी अग्रवाल, श्री किशन खंडेलवाल, भागवत साहू, पंकज वाधवा, रमेश डाकलिया, अमरचन्द, राम गडलानी, राजेश दिवान, महेश ठक्कर, अखिलेश चंदेल, जीतेंद्र ठाकुर, कौशल पोयाम, महेंद्र चन्द्राकर, बलराम मौर्य, शकील रिजवी, पुष्पेंद्र परिहार, यशवर्धन राव, ओमकार सिंह जयसवाल, सगीर कुरैशी, शैलेंद्र साहू, फिरोज गांधी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *