केरल में बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से 9 की मौत, 57 से अधिक लोग अब भी लापता
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : केरल, राज्य के इडुक्की जिले में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है, बारिश के चलते हुए भूस्खलन से यहां 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 57 लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। चश्मदीदों का कहना है कि राजाक्कड़ के चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों की पूरी बस्ती भूस्खलन की चपेट में आ गई है।
वहीं, राज्य के राजस्व अधिकारी ई चंद्रशेखरन ने इस घटना को लेकर कहा है कि यह बहुत बड़ा हादसा है। यह पहाड़ा इलाका है और मूसलाधार बारिश में कई सड़कें बह गई हैं। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए हमने एयर फोर्स की मदद मांगी है। हमें बताया गया था कि यह खराब मौसम में मुश्किल होगा।
हालांकि, इन हालातों में भी जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम बाढ़ और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए डटी हुई है। लेकिन बारिश इतनी तेज है कि उन्हें प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है