मुख्यमंत्री ने बालोद के शासकीय पॉलिटेक्निक का किया लोकार्पण
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बालोद जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन आज डौंडी विधानसभा क्षेत्र के मालीगोरी पहुंचे और वहां उन्होंने शासकीय पॉलिटेक्निक बालोद का लोकार्पण किया। पॉलिटेक्निक में सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग ट्रेड के पाठ्यक्रम संचालित किये जाएंगे। इस पॉलिटेक्निक में कुल 180 सीटें हैं । बालोद तथा जिले के आसपास के क्षेत्रों के होनहार छात्रों को इस पॉलिटेक्निक के बनने से तकनीकीशिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। शासकीय पॉलिटेक्निक बालोद में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर छात्र रोजगार की ओर उन्मुख होंगे।क्रमांक 3766/अंकित