बृजमोहन का सोनिया से सवाल – कांग्रेस शासित राज्यों में भारत की बेटियां नहीं ?
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, पहले बलरामपुर फिर कोंडागांव में हुए बलात्कार के मामलें में सियासी घमासान शुरू हो चूका है। बलरामपुर मामलें में प्रदेश के ज़िम्मेदार मंत्री डॉ शिव डहरिया पहले ही विवादित बयान देकर विपक्ष के निशाने पर थे। अब कोंडागांव बलात्कार के मामलें के खुलासे के बाद कांग्रेस सरकार और आलाकमान भी भाजपा की रडार पर है।
प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी समेत राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी से सवाल किया है l
बृजमोहन ने ट्वीट करते हुए लिखा ” क्या कांग्रेस शासित राज्यो मे भारत की बेटियाँ नही होती सोनिया जी ? छग के कोंडागांव जिले के ओड़ागांव की बेटी से सामूहिक बलात्कार हुआ, दो दिन प्रशासन मौन रहा, बेटी ने आत्महत्या कर ली। पिता ने भी कोशिश की। कहां है आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता? अब छग क्यों नही आ रहे राहुल, प्रियंका जी?