कंटेनमेंट जोन हंगामा-राजधानी के मंगलबाजार कंटेनमेंट जोन में लोगों ने किया हंगामा, प्रतिबंध हटाने की मांग पर अड़े थे स्थानीय निवासी

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी रायपुर में शहर के बीच मंगलबाजार इलाके में लोगों ने आज जोरदार हंगामा कर दिया, बुधवार को सैकड़ों की तादाद में लोग कंटेनमेंट बैरिकेड्स के करीब जमा हो गए, जिस जगह पर 4 लोगों को भी खड़े होने की अनुमति नहीं है, वहां मोहल्ले की महिलाएं, पुरुष और बच्चे आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

सभी ने कहा कि कई दिनों से इलाका कंटेनमेंट जोन है, इस प्रतिबंध को अब हटाया जाए, लोग ठीक हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है, इस इलाके से लगभग 100 संक्रमित बीते कुछ दिनों में मिले हैं, दरअसल यह इलाका, शहर के जीई रोड पर स्थित है, राजकुमार कॉलेज की तरफ जाने वाली सड़क पर विवेकानंद आश्रम के पास के हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, 20 दिनों से इस इलाके पर प्रतिबंध है, यही कारण है कि अब लो परेशान होकर आज हंगामा कर दिया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां किसी प्रकार की जरूरी सुविधा नहीं दी जा रही है, इसलिए प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं, लोगों का कहना है कि 14 दिन तक ही कंटेनमेंट जोन रखा जाता है लेकिन प्रशासन यहां अपनी मनमानी कर रहा है, जो कतई सही नही है, हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए रहवासियों को आखिकरकार मना लिया, आजाद चैक थाने के प्रभारी कृष्ण कुमार के अनुसार सथानीय लोग कंटेनमेंट जोन का प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे थे, सभी को समझा कर घर भेज दिया गया है। अब माहौल शांत है, टीआई ने बताया कि इस इलाके में कंटेनमेंट जोन की वजह से दर्जनों दुकानें भी बंद हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *