
Report manpreet singh
Raipurchhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 8 लाख, 5 लाख और 1 लाख के नक्सली शामिल हैं। बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर आईईडी ब्लास्ट करना, हत्या, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग, लूट, आगजनी और रोड खोदना जैसे अपराध दर्ज हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में
बोड्डू व्यंकटेश उर्फ राजू, निवासी एर्राबोर क्षेत्र, (चिन्नापल्ली एरिया कमेटी सचिव डीवीसी नुवापड़ा डिविजन इनामी 800000), सन्ना निवासी जगरगुंडा जगरगुंडा एलजीएस कमांडर इनामी 500000, मडकाम सोनी निवासी क्रिस्टल क्षेत्र प्लाटून नंबर 12 सदस्य गंगालूर एरिया कमेटी इनामी एक लाख, सन्ना मरकाम निवासी, तोंगपाल क्षेत्र ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम सदस्य पीएम, पोडियम देवा निवासी चिंता गुफा क्षेत्र मिलिशिया डिप्टी कमांडर दुलोड़ आरपीसी