सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में माइथोलॉजी, साहस और चतुराई की सर्वश्रेष्ठ गाथा, देखिये ‘धर्म योद्धा गरुड़’ सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर!
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में गुलामी की जंजीरों से मुक्त होने के बाद गरुड़ और विनता ने राजकुमार एवं महारानी के रूप में किया महल में प्रवेश सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में माइथोलॉजी, साहस और चतुराई की सर्वश्रेष्ठ गाथा दिखाई जा रही है और इसके साथ ही यह हमें याद दिलाता है कि सर्वशक्तिमान योद्धाओं और उनके प्रियजनों को भी उनकी जिंदगी में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
जैसा कि शो के पूर्व एपिसोड्स में दिखाया गया था, गरुड़ देवराज इंद्र से अमृत पाने में कामयाब होता है और दूसरी ओर सर्प उससे उस अमृत को चुराने की कोशिश करते हैं। अब नवीनतम कहानी में, गरुड़ और विनता महल में राजकुमार और महारानी के रूप में कदम रख रहे हैं और ऐसे में सवाल यह उठता है कि आगे उनकी किस्मत में क्या लिखा है। अपनी मां को दासी होने के दुर्भाग्य से मुक्त कराते हुये, गरुड़ और विनता दोनों ही एक “गृह प्रवेश’’ के साथ अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।
जहां एक ओर, ये दोनों भगवान गणेश की प्रार्थनाओं और गणेश चतुर्थी के जश्न में व्यस्त हैं और वहीं दूसरी ओर, इनके प्रशंसकों को इस बात की चिंता सता रही है कि विनता अचानक ही दासी से महारानी की जीवनशैली को अपनाने में कैसे सक्षम हो पायेगी। गरुड़ और उसकी मां को अपने महल में अब और किस दुर्भाग्य का सामना करना पड़ेगा?
क्या गरुड़ के कजिन्स और विनता की बहन शाही परिवार के नये सदस्यों के रूप में इनका दिल खोलकर स्वागत करेंगे?गरुड़ की अपनी भूमिका के बारे में बताते हुये फैज़ल खान ने कहा, “गरुड़ अपनी प्यारी मां के लिये किसी भी हद तक जा सकता है और उसे गुलामी के बंधन से छुड़ाने के लिये मुश्किल से मुश्किल कामों को अंजाम देने में वह कभी हिचकिचाया नहीं।
यहां तक कि उसने देवताओं से अमृत पाने के रास्ते में आई कठिनाईयों को भी पार किया और अपने वादे को पूरा किया। एक बेटा होने के नाते उसे कभी भी अपनी मां का दासी होना अच्छा नहीं लगा और उसके साथ उसकी समानुभूति रही। लेकिन क्या नये राजकुमार और महारानी के रूप में यह नया सफर वाकई में उनके लिये एक सुखद बदलाव होगा, यह हमारे प्रशंसकों को जल्दी ही पता चल जायेगा।”
देखिये ‘धर्म योद्धा गरुड़’ सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर!