शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मौका दिए जाने संसदीय सचिव से की मुलाकात

Read Time:3 Minute, 21 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद, डीएड-बीएड अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने आगामी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पात्रता दिलाने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस दिशा में शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

आज बुधवार को विजय बघेल, मुस्ताक खान, निशी चंद्राकर, वंदानी योगी, वेदराम पटेल, संतोषी पटेल, मीनाक्षी प्रधान, लिलेश निषाद, लक्ष्मी साहू, लोमेश सिन्हा, धनंजय कुमार, अमित, गुलाब साहू आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में दस हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। डीएड व बीएड अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों में संशय है कि वे आगामी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे कि नहीं। चूंकि भर्ती प्र्िरकया पूर्ण होने में विलंब हो जाता है तब तक डीएड-बीएड अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अध्यापन जून 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। दो-तीन महीने के अंतर के कारण उन्हें बेरोजगारी की पीड़ा सहनी पड़ सकती है।

लिहाजा डीएड-बीएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को आगामी भर्ती परीक्षा में शामिल किया जाए। आगामी भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो कि डीएड-बीएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थी पात्र होंगे। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।बॉक्सइंग्लिश मिडियम कॉलेज के लिए सीएम का जताया आभारसंसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने महासमुंद में इंग्लिश मिडियम कॉलेज संचालित किए जाने के अनुमति पर आभार जताया है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ किया जाना है। जिसके तहत महासमुंद के पीजी कॉलेज में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ होगा l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %