छत्तीसगढ़ में टूटे सारे रिकॉर्ड — आज एक ही दिन में मिले 808 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 808 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

 

Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में देर रात 107 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।छत्तीसगढ़ में आज कोरोना का कहर टूट पड़ा है। प्रदेश में आज अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है, मंगलवार को 808 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।वहीं आज 8 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है, प्रदेश में अब मौत का आंकड़ा 158 हो गया है। जबकि 249 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है।

 

आज मिले नए कोरोना मरीजों में जिला रायपुर से 267, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 74, राजनांदगांव से 58, बस्तर से 48, बिलासपुर से 44, बालोद से 34, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19, कांकेर से 31, सुकमा से 16, जांजगीर से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 09, कोरिया 9, धमतरी से 5, दंतेवाड़ा व गरियाबन्द से 04-04, कबीरधाम से 03, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर व कोंडागांव से 02-02, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1 पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं।

Today 107 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 808.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/598LHJa0Rt

— Health Department CG (@HealthCgGov) August 18, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds