मज़बूरी से मुनाफा कमाने प्राइवेट अस्पताल आगे — कोरोना से ज्यादा कहर बरपा रहे कुछ निजी अस्पताल, शासन को जागने की जरूरत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : कोरोना से तो लोग ठीक हो रहे हैं लेकिन कुछ निजी अस्पतालों का बिल देखकर उनका दम निकल जा रहा है। 25 हज़ार रु रोज का किराया है नान आईसीयू यानी आइसोलेशन बैड का। छत्तीसगढ़ मे शायद सारे देश में सबसे महंगा इलाज हो रहा है। मजबूरी से भी मुनाफा कमाने से नहीं चूक रहे हैं कुछ निजी अस्पताल। शर्मनाक है ये सब, लोग डर कर निजी अस्पताल जा रहे हैं और वहां से लुटकर बर्बाद होकर वापस आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ विशेष ये उम्मीद रखता है कि अगर सरकार को गोबर खरीदने से कुछ समय मिल जाए तो वो बीमारी की मजबूरी का फायदा उठाने वालों अस्पतालों पर लगाम कस सकता है l अस्पतालों मे लापरवाही, शव को घंटों आईसीयू में रखना, अधिक बिल, गलत बर्ताव जैसी घटनाये सामान्यता हर जगह देखने को मिल जाती है l