मणिपुर सरकार म्यांमा से होने वाली अवैध घुसपेट को रोकने के लिए, भारत-म्यांमा सीमा पर जेसामी से लेकर बेहियांग तक, 34 पुलिस चौकियों की स्थापना करेगी

Read Time:1 Minute, 38 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : इम्फाल, मणिपुर सरकार म्यांमा से होने वाली अवैध घुसपेट को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और पुलिस चौकियों की स्थापना करेगी. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को यह घोषणा की. भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर कड़ी सुरक्षा के बीच पहली मणिपुर राइफल्स परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीरेन सिंह ने कहा कि भारत-म्यांमा सीमा पर जेसामी से लेकर बेहियांग तक 34 पुलिस चौकी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उद्यमिता पर अधिक जोर दे रही है और पिछले वित्त वर्ष के 30 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल के बजट में इसके वास्ते 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बीरेन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इस साल लगातार दूसरे कार्यकाल के लिये सत्ता में आने के बाद पिछले कुछ महीनों में 539 एकड़ से अधिक जमीन पर अफीम की खेती नष्ट की गई है और 432 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 818 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %