जाली नोट बनाने वाले चार सदस्यी गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जाली नोटों का जखीरा बरामद l जाली नोट बनाने वाले चार सदस्यी गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़ , मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाली नोटों के कारोबारियों को दबोचा , जाली नोट बनाने वाले चार सदस्यी गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाली नोटों के कारोबारियों को दबोचा ,जाली नोटों को बनाने वाले आरोपियों से पुलिस ने 500,200,100,50 रुपये के 1 लाख इकसठ हजार आठ सौ रुपए के नकली नोटो सहित नोट छापने वाली सामग्री की बरामद पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक जाली नोट बनाकर कम दामों पर नकली नोट बेचने का करते थे कारोबार ,गैंग के 4 सदस्यों समेत नकली बने बनाये नोट , प्रिंटिंग मशीन व कागज इंक भी किये बरामद ,सदर कोतवाली पुलिस व स्वैट टीम के सयुंक्त ऑपरेशन से मिली सफलता