बस मालिकों ने स्थगित किया धरना प्रदर्शन, 27 अगस्त को बैठक में लेंगे फैसला
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर , टैक्स माफी समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन की रणनीति को बस मालिकों ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसे लेकर अब 27 अगस्त को फिर से बैठक करने की बात बस मालिकों ने कही है।
जिसके बाद आगे की रणनीति तय होगी। बताते चले कि लॉकडाउन के चलते मार्च महीने से बसों के पहिए थमे हुए हैं। वहीं अब सरकार की अनुमति मिलने के बाद बस मालिक टैक्स माफी समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खड़े हो गए।
बता दें कि बस मालिक 25 अगस्त को प्रदेश के सभी बस स्टैंड में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में थे। इसे लेकर रणनीति बन गई थी। वहीं आज धरना प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया है। वहीं अब 27 अगस्त को बैठक कर धरना प्रदर्शन की अगली तारीख तय करेंगे। बस मालिकों की प्रमुख मांगों में मार्च 2021 तक बसों की किस्त में छूट, टैक्स माफ और किराया में बढ़ोतरी शामिल हैं। जिसे पूरा करने के लिए प्रदेश स्तर पर बैठक और परिवहन मंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं।