बढ़ते अपराधों को देखते हुए लिया गया फैसला — रायपुर में अब थानेदारों को ड्यूटी के दौरान पिस्टल रखना अनिवार्य

Read Time:3 Minute, 17 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर में थानेदारों को ड्यूटी के दौरान पिस्टल रखना अनिवार्य, बढ़ते अपराधों को देखते हुए लिया गया फैसला रायपुर में थानेदारों को ड्यूटी के दौरान पिस्टल रखना अनिवार्य, बढ़ते अपराधों को देखते हुए लिया गया फैसला l एसएसपी ने यह भी कहा कि पिस्टल को नियमानुसार कमर पर रखें। कई लोग फिल्मों से प्रभावित होकर पीछे पैंट में पिस्टल को दबाकर रखते हैं पिस्टल रखने के लिए अलग से कवर आता है उसमें पिस्टल रखें l छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना काल के दौरान लूटपाट और अन्य वारदातें बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए अब थानेदारों को ड्यूटी के दौरान पिस्टल रखना अनिवार्य कर दिया गया है। एसएसपी अजय यादव ने सभी थाने में यह निर्देश दिया है।

दरअसल, रायपुर में लूट और छिनैती की वारदातें बढ़ गई हैं। यूपी और अन्य जगहों से भी आकर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में आरंग क्षेत्र में बदमाशों ने शराब दुकान के गार्ड से मारपीट कर 10 लाख रुपए लूट लिए थे। लूट की वारदातों के साथ माना जा रहा है कि यूपी में पुलिस वालों पर हुए हमले के बाद ऐसा फैसला लिया गया है। एसएसपी अजय यादव ने कहा कि थाने के सभी पुलिस अधिकारी गस्त पर रहते है. थाने की एक रूटीन पेट्रोलिंग होती है. उसके अलावा नाइट गश्त होता हैं. टीआई और एसआई को सप्ताह में एक दिन गश्त करता है. इसके साथ ही दिनभर कहीं न कहीं ड्यूटी में जाना-आना होता है. पुलिस रेग्युलेशन में ऑलरेडी प्रावधान भी है कि थाना में कार्यरत एसआई को ड्यूटी पर अपना पिस्टल साथ में रखना है. उसी को देखते हुए सब इंस्पेक्टर से ऊपर के जितने अधिकारी है, उनको पिस्टल रखने के लिए निर्देशित किया है. ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कर सके. आने वाले समय में इसका पालन कराया जाएगा। एसएसपी ने यह भी कहा कि पिस्टल को नियमानुसार कमर पर रखें। कई लोग फिल्मों से प्रभावित होकर पीछे पैंट में पिस्टल को दबाकर रखते हैं। पिस्टल रखने के लिए अलग से कवर आता है। उसमें पिस्टल रखें। रोज पिस्टल की जांच कर लें। परिजनों के हाथों से पिस्टल को दूर रखा जाए। रात में गश्त करने वाले अधिकारी अपने साथ पिस्टल जरूर रखें। अगर पुलिसकर्मी अपनी पिस्टल घर नहीं ले जाना चाहते हैं तो थाने में भी जमा करा सकते हैं

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %