शर्तों के साथ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ मे जारी किया बार और क्लब खोलने का आदेश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, छत्तीसगढ़ में कल 01 सिंतबर से बार और क्लब को खोलने की अनुमति राज्य सरकार ने दे दी है. रेस्टोरेंट और होटल स्थित बार और क्लब को खोला जा सकेगा. हालांकि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना और क्षमता से 50 प्रतिशत ही लोगों को आने की अनिमति होगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन, फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड वाश के साथ सभी एफएल-3 होटल बार, एफएल-3 होटल शुरु करने की अनुमति होगी.जधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में कल 01 सितंबर से रेस्टोरेंट व होटल, बार खुलेंगे,राज्य सरकार ने जारी किया आदेश l राज्य सरकार के आदेश के बाद अब रेस्टोरेंट बार, होटल बार, बार रूम को खोलने की छूट होगी, हालांकि इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होंगा l
राज्य के आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक हैंड वाश, फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सभी एफएल-3 होटल बार, एफएल-3 शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट बार, एफएल 3 स्टार एवं उसके ऊपर के स्तर के होटल बार को प्रारंभ किये जाने की अनुमति होगी। हालांकि इस बात का निर्देश भी दिया गया है कि इन होटल व रेस्टोरेंट बार में क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों की ही उपस्थिति हो सकेगी । वहीं एफएल -4 और एफएल 4(क) क्लब को भी 01 सितंबर से से खोला जा सकेगा। हालांकि यहां भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना और क्षमता से 50 प्रतिशत ही लोगों को आने की इजाजत होगी