सांसद बृजमोहन ने किए चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ

Read Time:2 Minute, 45 Second

वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को वोट दें बृजमोहन

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर, 30 जनवरी, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, अब नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए सांसद एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने राजधानी रायपुर के विभिन्न वार्डों में भाजपा चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ किया।

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अरविंद दीक्षित (वार्ड नंबर 56), भगवती चरण शुक्ल (वार्ड नंबर 57), पंकज विक्रम (वार्ड नंबर 58), मोरेश्वरराव गद्रे (वार्ड नंबर 59) के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन कर भाजपा प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दीं। क्रमक्रम में विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक श्री सुनील सोनी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत
पार्टी प्रत्याशी श्रीमती अंजली जितेंद्र गोलछा, श्री सचिन मेघानी, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्री अमर गिदवानी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है, और आने वाले नगर निगम चुनाव में भी भाजपा विजयी होकर रायपुर के सर्वांगीण विकास को गति देगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुँचाना हमारा संकल्प है। नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाकर रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाने की दिशा में हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने भाजपा की नीति और नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %