गुजरात की यात्रा पर गए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात में कांग्रेस को वोट देने का कोई तुक नहीं

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : गुजरात की यात्रा पर गए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात में कांग्रेस को वोट देने का कोई तुक नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी से नाराज हैं और कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहते हैं, वे आम आदमी पार्टी को वोट दे.

अहमदाबाद में पार्टी द्वारा नवनियुक्त करीब सात हजार पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में केवल कागजों पर ही अस्तित्व में है जबकि ‘आप’ का संगठन मुख्य विपक्षी पार्टी से कई गुना बड़ा हो चुका है और बहुत कम समय में लाखों लोग ‘आप’ से जुड़े हैं.

केजरीवाल ने दावा किया कि हाल में दिल्ली के दौरे पर गुजरात से गया भाजपा का प्रतिनिधिमंडल वहां के स्कूलों और अस्पतालों में एक भी कमी निकालने में असफल रहा. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे गुजरात के मतदाताओं से उनका मत मांगने के दौरान दिल्ली और पंजाब की ‘आप’ सरकारों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दें.

केजरीवाल ने कहा, मैं भरोसे से कह सकता हूं कि आज ‘आप’ का गुजरात में कई वर्षो तक शासन करने वाली कांग्रेस की तुलना में कहीं बड़ा संगठन है. कांग्रेस केवल कागजों पर सीमित है. यह ऐसी पार्टी है जिसके पदाधिकारी और कार्यकर्ता नहीं हैं व लाखों की संख्या में लोग ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं.

केजरीवाल ने दावा किया कि एक महीने में बूथ स्तर का संगठन बनाने के बाद ‘आप’ का गुजरात में भाजपा से भी बड़ा संगठन होगा. केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा लोगों को काम के लिए भुगतान करती है जबकि ‘आप’ कार्यकर्ता रुपयों के लिए नहीं आए हैं और वे निष्ठावान हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, मतदाताओें को बताएं कि कांग्रेस को वोट देने का कोई तुक नहीं है.

पिछली बार लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ कांग्रेस को मत दिया था, लेकिन अबतक (गुजरात में) 57 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। लोगों से कहें कि वे कांग्रेस का समर्थन कर अपना मत बेकार नहीं करें. सुनिश्चित करें कि कांग्रेस को आगामी चुनाव में एक भी मत नहीं मिले.

केजरीवाल ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं को उन लोगों का समर्थन पार्टी के पक्ष में हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए जो भाजपा शासन से नाराज हैं, लेकिन कांग्रेस को मत नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, वे विकल्प नहीं होने की वजह से भाजपा को मत देते हैं.

अगर आप उन्हें ‘आप’ के पक्ष में मतदान करने के लिए राजी कर लेते हैं तो कोई ताकत गुजरात में हमें अगली सरकार बनाने से नहीं रोक सकती. कांग्रेस पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टी गुजरात में कोई चुनाव प्रचार नहीं कर रही है जबकि भाजपा ‘‘आप का उत्पीड़न’’करने के एकमात्र एजेंडे पर चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *