दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्क और उद्यान का रखरखाव करने वाली और भू स्वामित्व रखने वाली एजेंसियों को इस मानसून सत्र के दौरान 10 हजार चंदन वृक्ष लगाने का निर्देश दिया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्क और उद्यान का रखरखाव करने वाली और भू स्वामित्व रखने वाली एजेंसियों को इस मानसून सत्र के दौरान 10 हजार चंदन वृक्ष लगाने का निर्देश दिया है. ताकि उनकी भू संपदा से आय हो सके. यह जानकारी रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई.
उप राज्यपाल के सचिवालय राज निवास से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली पार्क और उद्यान सोसाइटी, दिल्ली जैवविविधता सोसाइटी और अन्य को सलाह दी जाती है कि मौजूदा मानसून सत्र में चंदन के वृक्ष लगाने के कार्य को पूरा करें.यह निर्देश सक्सेना द्वारा रविवार को सुंदर नर्सरी का दौरा किए जाने के बाद आया.
सक्सेना ने कहा कि पादप विविधता को बढ़ाने और आम तौर पर पर्यावरण को समृद्ध करने के साथ चंदन के वृक्ष लगाने से सरकारी जमीन से धन प्राप्ति भी हो सकेगी और दिल्ली में भू स्वामित्व रखने वाली एजेंसियों के लिए ‘‘वृहद वित्तीय परिसंपत्ति’’ भी सृजित होगी.उप राज्यपाल ने कहा, ‘‘चंदन के पेड़ 12 से 15 साल में पूर्ण रूप से विकसित होते हैं. मौजूदा दर पर प्रत्येक पेड़ को मौजूदा कीमत के हिसाब से 12 से 15 लाख रुपये में बेचा जा सकता है.
इस कीमत पर 10 हजार चंदन के वृक्षों की अनुमानित कीमत 12 से 15 हजार करोड़ रुपये होगी.’’ उन्होंने फार्म हाउस मालिकों के अलावा किसानों और छोटे आकार की जमीन का स्वामित्व रखने वालों से भी कम से कम चार चंदन के वृक्ष लगाने की अपील की बीते मई महीने में खबर सामने आई थी कि दिल्ली सरकार ने शहर के ग्रीन कवर को बढ़ाने और हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए योजना तैयार की है. दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में करीब 10 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हाल ही में हुए व्यय वित्त समिति (EFC) की बैठक में 140.74 करोड़ रुपए लागत की इस परियोजना को मंजूरी दे दी थी.