मुख्यमंत्री श्री साय ने किया क्रेडा के सौर समाधान मोबाईल एप्प एवं पोर्टेबल सोलर पॉवर बैंक का विमोचन
विकास प्राधिकरण की बैठक चित्रकोट , जिला बस्तर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इसी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा क्रेडा के द्वारा निर्मित किए गए मोबाइल ऐप सौर समाधान का विमोचन किया गया. साथ ही माननीय श्री विष्णुदेव साय जी द्वारा सोलर पोर्टेबल मोबाईल चार्जर का भी विमोचन किया गया। लेख है, कि क्रेडा द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई के इनक्यूबेटेड एजेंसी के सहयोग से अनुसंधान एवं विकास की दिशा में सोलर मोबाईल चार्जर पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य में नवीन सरकार के गठन के पश्चात् डेमोसट्रेसन के रूप में सोलर पोर्टेबल मोबाईल चार्जर का प्रोटोटाईप का विमोचन बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में किया गया। यह सोलर पोर्टेबल मोबाईल चार्जर को सौर ऊर्जा से चार्ज कर कार्यस्थल/ बाजार/ स्कूल-कॉलेज/ कार्यालय, विशेष कर यात्रा के समय अपनी मोबाईल को सुविधाजनक के रूप में उपयोग कर सकते हैं। यह सोलर पॉवर बैंक 02 चार्जिंग पोर्ट (एप्पल एवं एंड्राइड मोबाईल हेतु) युक्त 10000 mAh बैट्री क्षमता का है।
एक बार पूर्णताः चार्ज करने पर 03 दिवस तक इस उपयोग किया जाता है, तथा सूर्य के प्रकाश में अधिकतम 3.5 घंटे में पूर्ण चार्ज होती है। साथ ही इस पॉवर बैंक में एल.ई.डी. होने से अंधेरे में टॉर्च के रूप में उपयोग कर सकते है।
इस दौरान क्रेडा के सीईओ श्री राजेश सिंह राणा द्वारा इस मोबाइल ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मुख्यमंत्री महोदय, उप मुख्यमंत्री महोदय श्री अरुण साव, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, विभिन्न विभागों के माननीय मंत्रीगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के प्रमुखों /अधिकारियों के समक्ष दिया गया.
क्या है सौर समाधान :
- योजनाओं हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन: क्रेडा द्वारा संचालित योजनाओं जैसे सौर सुजला, जल जीवन मिशन, हाई मास्ट, बायोगैस, सोलर पॉवर प्लांट इत्यादि हेतु प्रदेश के नागरिक राज्य के किसी भी क्षेत्र से ऑनलाइन एप्लीकेशन भर कर योजनाओं हेतु आवेदन कर सकते हैं. इससे अब क्रेडा की योजनाओं से प्रदेश के नागरिकों का जुड़ाव आसान हो जाएगा.
2) योजनाओं का प्रचार प्रसार : सौर समाधान ऐप के माध्यम से क्रेडा की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य सफल हो सकेगा. क्रेडा द्वारा समस्त संचालित योजनाओं का संकलन कर इस ऐप में समाहित किया गया है.
3)शिकायतो पर कार्यवाही : क्रेडा द्वारा प्रदेश में लाखों की संख्या में सौर संयंत्रों की स्थापना की गई है. इन संयंत्रों में किसी प्रकार की खराबी आने पर संबंधित क्षेत्र के उपयोगकर्ता / हितग्राही दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से क्रेडा के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों से संपर्क करते थे. किंतु उनके द्वारा उपलब्ध करायी गई समस्याओं पर क्रेडा द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से वे अवगत नहीं हो पाते थे, एवं इस जानकारी के लिए उन्हें फॉलो अप करना पड़ता था. सौर समाधान मोबाइल ऐप से अब क्रेडा द्वारा स्थापित संयत्रों के दूरस्थ क्षेत्रों के हितग्राहियों द्वारा भी सीधे ही अपनी समस्याओं को पंजीकृत किया जा सकेगा, जो कि संबंधित हितग्राहियों द्वारा स्वयं ही ट्रेस किया जा सकेगा की उनकी शिकायत पर क्रेडा द्वारा क्या कार्यवाही की गई. साथ ही इस ऐप से प्रदेश के नागरिक यह भी जान सकेंगे कि क्रेडा को कब कब कितनी कितनी शिकायते प्राप्त हुई और उनमे से क्रेडा द्वारा कितनी शिकायतों पर कब कब क्या कार्यवाही की गई. इससे क्रेडा और उनके उपभोक्ताओ के मध्य ना केवल शिकायतों पर की गई कार्यवाहियों के संबंध में एक पारदर्शी तंत्र स्थापित होगा अपितु क्रेडा द्वारा शिकायतो पर किए जाने वाले त्वरित कार्यवाहियों का एक प्रस्तुतीकरण भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा.
4) क्रेडा के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन मॉनिटरिंग के माध्यम से संयत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करना : प्रदेश में क्रेडा द्वारा स्थापित संयत्रों की मॉनिटरिंग एवं रखरखाव अनिवार्यतः प्रतिमाह क्रेडा के तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जाता है. सौर समाधान ऐप के माध्यम से उक्तानुसार जानकारियों की ऑनलाइन प्रविष्टि भी संभव हो सकेगी, जिससे अब संयंत्रों में किसी प्रकार की खराबी आने पर उक्त की जानकारी हेतु प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी, एवं क्रेडा के अधिकारियों तक उक्त की सूचना तुरंत ही प्राप्त हो सकेगी, जिससे इस प्रकार के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही संभव हो सकेगी.
5) स्थापनाधीन संयंत्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना : इस ऐप के माध्यम से क्रेडा के अधिकारी कर्मचारी ना केवल स्थापित संयत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित कर पाएंगे अपितु स्थापित हो रहे संयत्रों की मॉनिटरिंग भी इस ऐप में डाले जाने की बाध्यता के कारण स्थापनाधीन संयंत्रों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित कर पाएंगे.
6)जिम्मेदारों पर कार्यवाही : इस ऐप के माध्यम से वारंटी अवधि में अधिक समय तक संयंत्रों के अकार्यशील रहने पर संबंधित स्थापनाकर्ता इकाई पर कार्यवाही किया जाना सुगम हो सकेगा, एवं ऐसी इकाइयों का विश्लेषण भी किया जा सकेगा जो वारंटी अवधि में भी संयंत्रों में सुधार करने में रुचि नहीं लेने की प्रवृत्ति रखते हैं. इसी प्रकार क्रेडा के अधिकारियों द्वारा संचालन संधारण कार्यों में रुचि नहीं लेने पर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही किया जा सकेगा.
इस प्रकार यह ऐप संचालन संधारण, प्रचार प्रसार एवं उपभोक्ता सेवाओं के बेहतरी हेतु आधुनिकता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
फिलहाल यह ऐप एंड्राइड फोन्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, एवं क्रेडा की वेबसाइट www.creda.co.in के माध्यम से डाउनलोड की जा सकती है. आईफ़ोन उपभोक्ताओं हेतु भी ऐप स्टोर पर यह ऐप शीघ्र ही उपलब्ध होने वाला है.