राजधानी रायपुर पुलिस ने एक युवक को नशीली टैबलेट बेचते गिरफ्तार किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक युवक को नशीली टैबलेट बेचते गिरफ्तार किया है। युवक पुरानी बस्ती क्षेत्र के महाराजगंज तालाब के पास नशीली टैबलेट के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराजगंज तालाब के पास एक युवक संदिग्ध रूप से घूम रहा है। उसके पास एक बैग भी मौजूद है। जिसमें नशीली टैबलेट मौजूद है। वह कुछ लोगों से बातचीत कर उसे बेचने की फिराक में है। पुलिस की टीम ने आरोपी सचिन टंडन को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
आरोपी सचिन टंडन के पास 180 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट नाइट्रो टेन बरामद हुई है। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है l पुलिस ने आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।