एसईसीएल में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 आयोजित
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दिनांक 12.10.2023 को फिट इंडिया एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एसईसीएल में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन किया गया। फ्रीडम रन का नेतृत्व निदेशक (वित्त) श्री जी श्रीनिवासन एवं निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या द्वारा किया गया।
फ्रीडम रन की शुरुआत सुबह 7 बजे वसंत विहार कॉलोनी स्थित रविंद्र भवन से हुई एवं कॉलोनी में विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए अंत में रविंद्र भवन पर समाप्त हुई। फ्रीडम रन में अधिकारी- कर्मचारी, स्कूली बच्चों, महिलाओं आदि सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया।
विदित हो की युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त तत्वावधान में देश में फ्रीडम रन का आयोजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य साफ-सफाई एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसी कड़ी में एसईसीएल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर