अब बारिश पर नहीं रहना पड़ता निर्भर, मनरेगा तहत नलकूप निर्माण से किसान भगत सिंह को मिल रही सहज सिंचाई सुविधा

अम्बिकापुर 21 सितंबर 2023

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से निर्मित परिसंपत्तियों का लाभ लेकर हितग्राही अपने आजीविका के क्षेत्रों का विस्तार कर रहे है। योजना से निर्मित कूप निर्माण का लाभ एक और सिंचाई साधनों के रूप में ही रहा है तो दूसरी तरफ में कूप जल संरक्षण एवं जल विस्तारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
ऐसी ही कहानी है जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत सरगवां निवासी श्री भगत सिंह की, जिनके द्वारा वर्ष 2023-24 में निर्मित कूप निर्माण का लाभ कुछ इसी तरह से लिया जा रहा है। श्री भगत सिंह के पास 2.50 एकड़ जमीन तो थी परंतु उसका उपयोग वह कभी नहीं कर पाता था क्योंकि उसके पास सिंचाई का कोई साधन नहीं था। वर्ष 2023-24 में 2.99 लाख रुपये की लागत में उसका कूप स्वीकृत हुआ जिसे उन्होंने जी-जान लगाकर मात्र 04 माह में पूर्ण करा लिया। वर्तमान में बारिश से कूप में जलस्तर अच्छा भरा हुआ है। कूप बनने से उन्होंने इस बार बारिश में अरहर दाल एवं लकड़ा भाजी की खेती भी की है और आगे सीजन को देखते हुए आलू एवं टमाटर लगाने की भी तैयारी कर रहे हैं।
इस समय मनरेगा द्वारा निर्मित कूप किसान भगत सिंह के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। वे बताते हैं कि कूप का निर्माण हो जाने से परिवार खुश है। जल प्रबंधन कर खेतों में आसानी से सिंचाई कर पा रहे हैं जिससे खेतों में भी हरियाली है। कूप के बनने से जल संग्रहण में आसानी हुई है, इससे अलग अलग तरह के फसल उत्पादन लेने की भी उम्मीद बढ़ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *