विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी ने किया 10लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण

Read Time:2 Minute, 27 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने हर वार्ड के लोगो को उनके व्यक्तिगत सामाजिक भवन अपने विकास निधि से स्वीकृत किए है इसी विकास क्रम में उत्तर के सक्रिय विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी ,क्षेत्र पार्षद सुमन राम प्रजापति,विंध्येशवर महादेव मन्दिर ट्रस्ट व ब्राम्हण समाज की उपस्थिती में शंकर नगर स्थित विंध्येश्वर महादेव मंदिर समीप 10लाख के सामुदायिक भवन का विधिवत फीता काट कर शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया यह भवन क्षेत्र के समाजिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनो के लिए उपयोग होगी विधायक कुलदीप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा ब्राह्मण समाज सदैव सदकार्यों में रही है और समाज को सत्य मार्गो की दिशा दिखाने का कार्य की है और ब्राह्मण समाज का अपना एक अलग पहचान है समाज ने प्रदेश एवम देश को भारतीय प्रशासनिक सेवा हो चाहे राज्य प्रशासनिक सेवा या इनके अलावा हर क्षेत्र में अपने समाज का नाम रौशन कर रहे है उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियों को नए भवन की बधाई एवम शुभकामनाए प्रेषित की इस अवसर पर एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी,क्षेत्र पार्षद राम सुमन प्रजापति,रमेश शुक्ला, देवा विनोदिया,दिनेश शुक्ला विप्र वाहिनी संघ प्रदेश अध्यक्ष,पंकज तिवारी,मुन्ना चौबे,मथुरा तिवारी, संध्या दुबे विंध्येश्वर महादेव ट्रस्ट, बुना निधि मिश्रा राष्ट्रीय वर्ल्ड ब्राह्मण संघ उपाध्यक्ष ,प्रेम शुक्ला सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %