बिजली बिल उपभोक्ता ध्यान दें, 30 अप्रैल तक करना होगा औसत बिल का भुगतान

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :   कोरोना वायरस के चलते लगाई गई लॉकडाउन में बिजली बिल की रीडिंग इस महीने नहीं होगी। ऐसे में ​उपभोक्ताओं को औसत बिजली का भुगतान करना होगा। विद्युत कंपनी ने 30 अप्रैल तक बिल भुगतान करने की समय सीमा निर्धारित की है। इसके बाद अगले 2 महीने मी​टर की रीडिंग होगी। रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को बिल जमा करना होगा। फिलहाल अभी बिजली बिल की रीडिंग नहीं होने से विद्यृत कंपनी उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए बिजली ​बिल दे रहा है। वहीं किसी भी तरह की जानकारी और शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर उपभोक्ता कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *