अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की विधवाओं ने सड़क पर झोली फैलाकर बाबा से भीख मांगी और गुहार लगायी कि उनकी मांगों को पूरा किया जाये।

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH अनुकंपा नियुक्ति मांग रही महिला प्रदर्शनकारियों ने आज उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का काफिला बीच सड़क पर रूकवा दिया। दरअसल सिंहदेव हर दिन की तरह देर शाम बैडमिंटन खेलने के लिए राजकुमार कॉलेज जा रहे थे। इस दौरान जब वो बुढ़ापारा धरनास्थल के पास से गुजर रहे थे, तो दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवाओं ने उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का काफिला रूकवा दिया।अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की विधवाओं ने सड़क पर झोली फैलाकर बाबा से भीख मांगी और गुहार लगायी कि उनकी मांगों को पूरा किया जाये।

विधवाओं को देख सिंहदेव ने अपना काफिला रूकवा दिया। पहले तो उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे ही बात की और फिर गाड़ी से उतर गये।विधवाओं ने बताया कि उन्हें अपनी मांग रखते हुए सालों हो गये हैं, लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है।सभी विधवाओं ने अपना आंचल फैलाते हुए मांग की, उनकी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को पूरा किया जाये। उपमुख्यमंत्री ने विधवाओं की बात सुनी और कहा कि सब आंदोलनकारी की मांगों के विषय में चर्चा चल रही है। सभी का निराकरण सरकार करेगी। इस दौरान प्रदर्शनकारी विधवाएं झोली फैलाकर बाबा से अनुरोध करती रही, कि विधानसभा सत्र में हमारी मांग पूर्ण करवा दीजिए। कुछ देर विधवाओं से बात करने के बाद उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का काफिला आगे बढ़ गया।दिवंगत शिक्षाकर्मियो की विधवाएं अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत है।

अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर अनुकंपा नियुक्ति मांग रही विधवाएं राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रही है। बुढ़ापारा धरना स्थल पर उनका प्रदर्शन भी चल रहा है। अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की अध्यक्ष माधुरी मृगे की अगुवाई में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर राजधानी में प्रदर्शन चल रहा है। प्रांताध्यक्ष माधुरी में राज्य सरकार से मांग की है कि 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर तकनीकी संविलियन के तहत अनुकंपा नियुक्ति दी जाये। आपको बता दें कि महीनों से ज्यादा वक्त से दिवंगत शिक्षाकर्मी की पत्नियां आंदोलन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *