जोगी की हालत और नाज़ुक , दवाओं का असर नही अब दुआओ की जरुरत
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कल फिर होगा मस्तिष्क का परीक्षण । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाज़ुक पर स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों ने यह पाया है कि, अब तक दवाओं की कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया मस्तिष्क पर नहीं है। चिकित्सकों ने दवा और उपचार जारी रखते हुए कल फिर परीक्षण का निर्णय लिया है।विदित हो कि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, उन्हें कार्डियक अरेस्ट से तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन मस्तिष्क में ऑक्सीजन नही पहुँचने से सूजन आ गई, और वे कोमा में चले गए।चिकित्सकों ने आज फिर से परीक्षण किया कि, उन के मस्तिष्क में दवाओं का असर हो रहा है या नहीं, और शरीर कितनी प्रतिक्रिया दे रहा है।चिकित्सकों का प्रारंभिक अध्ययन मस्तिष्क को लेकर इस नतीजे पर आया है कि, मस्तिष्क से दवाओं का असर फ़िलहाल नहीं है। हालाँकि शरीर पूरी प्रतिक्रिया दे रहा है। Ex CM जोगी को लेकर चिकित्सकों की टीम कल फिर परीक्षण करेगी।यह स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि परीक्षण आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने आज विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके भी पहुँचे थे।