रेलवे ने 30 जून तक के सभी पुराने टिकट कैंसिल, रिफंड होगा पूरा पैसा

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रेलवे ने 30 जून से पहले सभी पुराने टिकटों को कैंसल कर दिया है. इन सभी कैंसल टिकटों का पूरा पैसा यात्रियों को लौटाया जाएगा. हालांकि, रेलवे ने साफ किया है कि प्रवासी मजदूरों के लिए चलने वालीं श्रमिक ट्रेनें और लॉकडाउन में चल रही स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, पहले की तरह चलती रहेंगी.

इन ट्रेनों के टिकट नहीं कैंसल किए गए हैं.रेलवे ने इससे पहले 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे. हालांकि अब रेलवे ने 30 जून तक सभी टिकटों को कैंसिल करने का फैसला लिया है.

रेल मंत्रालय ने बुक किए गए टिकटों को रद्द करने और उसके रिफंड को लेकर गाइडलाइन जारी की है. रेलवे ने वो सभी टिकट कैंसिल कर दिए हैं, जो 21 मार्च के बाद बुक कराए गए हैं.

बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू करने के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया था. इस बीच मालगाड़ियां जरूरी सामानों की पूर्ति के लिए दौड़ती रहीं.

इसके बाद 12 मार्च से रेलवे ने नई दिल्ली से देश के 15 रूटों पर 15 जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत की है. फिलहाल काफी एहतियात और जांच पड़ताल के बाद यात्री इन ट्रेनों में सफर कर रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *