ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जानें ये भारतीय रेलवे के नियम

रिपोर्ट मनप्रीत  सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : लॉकडाउन के चौथे चरण में अब ट्रेन मजदूरों को लेकर पटरी पर दौड़ रही हैं। भारतीय रेलवे ने मजदूरों की तकलीफों को देखने के बाद ट्रेन चला रही है। देश की राजधानी दिल्ली से देश के विभिन्न राज्यों के लिए ट्रेन सेवा को लॉकडाउन में बहाल किया गया है।

भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश। pic.twitter.com/jKF51Kri9h

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 16, 2020

लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट लेने के लिए 20 नियम लागू किए हैं। जिसके तहत ही आपको ट्रेन की टिकट मिलेगी। केंद्र सरकार ये स्पष्ट कर चुकी है कि लॉकडाउन के चौथे चरण यानी 31 मई तक कोई ट्रेन या हवाई सेवा नहीं चलने वाली। सिर्फ मजदूरों के लिए सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी। वहीं मजदूर वर्गों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के टिकट के लिए नियमों का पालन करना जरूरी हैं। अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसे टिकट नहीं दिया जाएगा भारतीय रेलव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जिसमें 20 नियमों के बारे में बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *